Advertisement
Advertisement
Advertisement

कुछ खिलाड़ियों के बाद अंपायर नितिन मेनन ने भी छोड़ा IPL 2021, जानें कारण

देश में बढ़ते कोरोनावायरस के हालात के कारण आईपीएल के 14वें सीजन से खिलाड़ियों के जाने के सिलसिला अभी थमा नहीं था कि इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। लेकिन इस बार ये कोई खिलाड़ी या कमेंटेटर

Shubham Shah
By Shubham Shah April 29, 2021 • 11:06 AM
IPL 2021 Umpires Nitin Menon pull out of the tournament citing personal reason
IPL 2021 Umpires Nitin Menon pull out of the tournament citing personal reason (Image Source: Google)
Advertisement

देश में बढ़ते कोरोनावायरस के हालात के कारण आईपीएल के 14वें सीजन से खिलाड़ियों के जाने के सिलसिला अभी थमा नहीं था कि इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है।

लेकिन इस बार ये कोई खिलाड़ी या कमेंटेटर नहीं बल्कि अंपायर है। वर्तमान में भारत के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक नितिन मेनन ने आईपीएल 2021 से नीजी कारण का हवाला देते हुए दूरी बना ली है।

Trending


बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि कल नितिन के घर में उनकी मां और पत्नी दोनों का कोरोनोवायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। ऐसे में उनके छोटे बेटे का ख्याव रखने के लिए कोई नहीं है और ऐसे में इस भारतीय अंपायर ने यह आईपीएल छोड़ परिवार की सेवा करने का फैसला किया है।

अभी 2 दिन भी नहीं हुए जब दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले दिग्गज स्पिनर आर अश्विन भी आईपीएल को बीच में ही छोड़कर जा चुके है। अश्विन के घरवाले भी कोरोना की लड़ाई लड़ रहे है और ऐसे में स्पिनर ने उनके साथ रहने के फैसले पर मुहर लगाया।

इसके अलावा खिलाड़ियों की बात करें तो पहले ही एंड्रयू टाई, लियाम लिविंग्स्टोन, केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा अपनी-अपनी टीम को छोड़कर आईपीएल से अपना नाम वापस ले चुके है।

 


Cricket Scorecard

Advertisement