IPL 2022: 3 Players For Whom Mumbai Indians(MI) Might Use Their Right To Match (RTM) (Image Source: Google)
मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे मजबूत टीम रही है। उन्होंने सबसे ज्यादा पांच बार चैंपियन बनने का कारनामा किया है। हालांकि आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन होगा जिसमें टीम से कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है।
मुंबई की टीम शुरू से स्टार खिलाड़ियों से लबरेज रही है और कहीं ना कहीं ना कहीं मेगा ऑक्शन की सूरत में कुछ बड़े खिलाड़ियों का टीम से दूरी बनानी होगी। हालांकि मैनेजमेंट इस हाल में राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है। आज हम बात करेंगे ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन पर मुंबई की टीम राइट टू मैच(आरटीएम - RTM) कार्ड का इस्तेमाल करके किन्हीं 2 खिलाड़ियों को पुरानी कीमत पर ही वापस टीम में शामिल कर सकती है।
हार्दिक पांड्या


