Cricket Image for IPL 2022: 3 खिलाड़ी जो राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बना सकते हैं (Image Source: Google)
Rajasthan Royals IPL 2022: आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होने वाला है, जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। इस साल मेगा ऑक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की फ्रेंचाइजी ने शानदार टीम बनाई है, जिस वज़ह से वो आईपीएल जीतने की बड़ी दावेदार मानी जा रही है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो राजस्थान रॉयल्स को इस साल विजेता बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
जोस बटलर (Jos Buttler)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ जोस बटलर अपनी आतिशी पारियों के लिए जाने जाते है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 10 करोड़ रूपये में ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया था, जिससे ये तो साफ है कि राजस्थान की टीम इंग्लिश बल्लेबाज़ पर काफी भरोसा करते हैं।