IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए आईपीएल का पिछला सीज़न बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा था, लेकिन अब ये टीम एक बार फिर पूरी तरह से तैयार चुकी है और आईपीएल टाइटल जीतने के लिए बेताब नज़र आ रही है। हैदराबाद की फ्रेंचाइज़ी ने मेगा ऑक्शन में 22 खिलाड़ियों की खरीदारी की थी, जिनमें निकोलस पूरन, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जेनसन, राहुल त्रिपाठी और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी के नाम भी शामिल है। यहीं वज़ह है कि आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो इस साल ऑरेंज आर्मी के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ निकोलस पूरन पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बड़ा दांव खेला है। मेगा ऑक्शन में ऑरेंज आर्मी ने इस कैरेबियाई बल्लेबाज़ को 10.75 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था।