आईपीएल 2022 में हमें कई ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं जिनके चलते स्टार खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। अभी कुछ ही दिन पहले आपने सुना होगा कि कैसे गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप स्विगी से नाखुश होकर ट्वीट किया था। उस दौरान शुभमन को समय पर ऑर्डर नहीं मिला था।
हालांकि, ये मामला अभी ठंडा ही पड़ा था कि आईपीएल के एक और स्टार खिलाड़ी ने स्विगी को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। इस बार स्विगी पर लखनऊ सुपरजाएंट्स के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) का गुस्सा फूटा है क्योंकि उन्हें भी स्विगी ने ऑर्डर नहीं पहुंचाया और गौतम ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
दरअसल, हुआ ये कि कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) ने 3 मई करीब साढ़े 9 बजे रात में स्विगी से खाना ऑर्डर किया था। लेकिन हद तब हो गई जब तकरीबन 2 घंटे बीत जाने के बाद भी उन्हें ऑर्डर नहीं मिला। नाखुश होकर गौतम ने स्विगी के कस्टमर केयर पर बात की लेकिन उनके जवाब ने गौतम का पारा बढ़ा दिया।