आईपीएल में नेट सेशन के दौरान खिलाड़ियों के बीच मज़ेदार गतिविधियां और बातचीत होती हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन खिलाड़ियों के फनी वीडियो वायरल होते हैं। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अक्षर पटेल और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले नेट सेशन के दौरान मस्ती करते देखा गया।
सरफराज खान अपने नए धूप के चश्मे के साथ नेट सेशन में आए थे। सरफराज खान के लुक ने अक्षर पटेल को बहुत प्रभावित किया और उन्होंने साथी खिलाड़ी से मस्ती करते हुए उनकी तुलना फिल्म रईस के शाहरुख खान के साथ की। दोनों को शाहरुख खान की फिल्म के डायलॉग बोलते हुए भी देखा गया।
अक्षर पटेल ने सरफराज खान से कहा, 'अरे भाई कातिल एकदम जालिम। रईस में शाहरुख खान है ना बिल्कुल वैसा।' अक्षर पटेल द्वारा खुद की तारीफ सुनने के बाद सरफराज खान ने फिल्म रईस के एक के बाद एक कई डायलॉग बोले जिसमें अक्षर पटेल उनका साथ देते हुए नजर आए।
#DCvKKR ki taiyaari proper chal rahi hai pic.twitter.com/gKThbqIitE
— best girl | IPL era (@awkdipti) April 9, 2022