Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2022: जीत का खाता खोलने के लिए भिड़ेगी चेन्नई और लखनऊ, जानें संभावित प्लेइंग XI

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपने दूसरे मैच के लिए तैयार है। दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई को कोलताकाता और लखनऊ

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 31, 2022 • 00:55 AM
IPL 2022: जीत का खाता खोलने के लिए भिड़ेगी चेन्नई और लखनऊ, जानें संभावित प्लेइंग XI
IPL 2022: जीत का खाता खोलने के लिए भिड़ेगी चेन्नई और लखनऊ, जानें संभावित प्लेइंग XI (Image Source: Cricketnmore)
Advertisement

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपने दूसरे मैच के लिए तैयार है। दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई को कोलताकाता और लखनऊ को गुजरात के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। दोनों टीम इस मुकाबले में जीत का खाता खोलने के इरादे से उतरेंगी। 

इस मुकाबले में चेन्नई की टीम में ऑलराउंडर मोइन अली की वापसी होगी। जो वीजा की समस्या के कारण पहले मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। नए कप्तान रविंद्र जडेजा की अगुआई में पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन चेन्नई का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया था। हालांकि कप्तान एमएस धोनी की फॉर्म टीम के लिए अच्छी खबर है। उन्होंने कोलकाता के लिए नाबाद अर्धशतक जड़ा था। मोइन अली के आने के बाद मिचेल सैंटनर की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है। इसके अलावा टीम में किसी और बदलाव की संभावना कम है। 

Trending


लखनऊ की टीम में सबकी निगाहें दीपक हुड्डा (55) और आयुष बदोनी (54) पर होगी। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को खराब शुरूआत से उभारा था। इसके अलावा टॉप ऑर्डर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गुजरात के खिलाफ कप्तान केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक और एविन लुईस फ्लॉप रहे थे। पहले मुकाबले में हार के बावजूद भी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होना मुश्किल है। 

टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, अवेश खान

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सेंटनर/ डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, एडम मिल्ने


Cricket Scorecard

Advertisement