IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपने दूसरे मैच के लिए तैयार है। दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई को कोलताकाता और लखनऊ को गुजरात के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। दोनों टीम इस मुकाबले में जीत का खाता खोलने के इरादे से उतरेंगी।
इस मुकाबले में चेन्नई की टीम में ऑलराउंडर मोइन अली की वापसी होगी। जो वीजा की समस्या के कारण पहले मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। नए कप्तान रविंद्र जडेजा की अगुआई में पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन चेन्नई का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया था। हालांकि कप्तान एमएस धोनी की फॉर्म टीम के लिए अच्छी खबर है। उन्होंने कोलकाता के लिए नाबाद अर्धशतक जड़ा था। मोइन अली के आने के बाद मिचेल सैंटनर की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है। इसके अलावा टीम में किसी और बदलाव की संभावना कम है।
लखनऊ की टीम में सबकी निगाहें दीपक हुड्डा (55) और आयुष बदोनी (54) पर होगी। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को खराब शुरूआत से उभारा था। इसके अलावा टॉप ऑर्डर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गुजरात के खिलाफ कप्तान केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक और एविन लुईस फ्लॉप रहे थे। पहले मुकाबले में हार के बावजूद भी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होना मुश्किल है।