आईपीएल 2022 के पहले हाफ में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऋषभ पंत ने बड़ा दांव चलते हुए इस खिलाड़ी को मौका दिया और इस युवा खिलाड़ी ने तुरंत अपना प्रभाव भी डाला। चेतन सकारिया ने तीन ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और आरोन फिंच का अहम विकेट भी लिया।
दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ अपने अब तक के कार्यकाल के बारे में बोलते हुए चेतन सकारिया ने हेड कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है। 24 साल के चेतन सकारिया ने कहा कि पोंटिंग ड्रेसिंग रूम के माहौल को हल्का रखते हैं और खिलाड़ियों को सहज महसूस कराते हैं। इसके अलावा सकारिया ने पंत को लेकर भी अपने दिल की बात बोली है।
एनडीटीवी के साथ बातचीच के दौरान चेतन सकारिया ने कहा, 'ऋषभ भैया बहुत शांत हैं और वह सारा दबाव, जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हैं। वो हमेशा टीम को दबाव की स्थिति से बाहर निकालने का काम करते हैं। जब भी दूसरे खिलाड़ी अच्छा करते हैं तो वो उन्हें क्रेडिट देते हैं लेकिन जब भी मुश्किल हालात आते हैं तो वो टीम को मुसीबत से निकालने के लिए सबसे पहले आगे आते हैं।'

