आईपीएल 2022 के 22वें मुकाबले में रॉबिन उथप्पा का ऐसा तूफान आया जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को अपने साथ उड़ा ले गया। चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक बार फिर खराब शुरुआत की लेकिन सलामी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा और शिवम दूबे की जोड़ी ने आरसीबी के खिलाफ ऐसा गदर मचाया जिसे देखकर सीएसके के फैंस की बांछें खिल गई।
उथप्पा ने इस दौरान छक्कों की आतिशबाज़ी करते हुए 50 गेंदों में 88 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 छक्के और 4 चौके लगाए। इस दौरान उथप्पा का पहला शिकार बने आरसीबी के गेंदबाज़ ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डू प्लेसिस ने मैक्सवेल को 13वां ओवर करने की जिम्मेदारी दी लेकिन इस ओवर में उथप्पा ने तबाही मचा दी।
उथप्पा ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्कों की शुरुआत की और एक के बाद एक इस ओवर में तीन छक्के लगा दिए। उथप्पा के छक्के देखकर मैक्सवेल के होश उड़े दिखे वहीं, सीएसके के फैंस खुशी से झूमते हुए दिखे। इन छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।