Dwayne Bravo & Kieron Pollard: आईपीएल 2022 का 33वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था, जिसे सीएसके की टीम ने बेहद ही रोमांचक अंदाज में जीता और दो महत्वपूर्ण अंक प्राप्त किए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ थाला धोनी का विंटेज अवतार देखने को मिला जिसने सभी फैंस का दिल जीत लिया। लेकिन इस मैच से पहले भी एक ऐसी ही घटना देखने को मिली जो क्रिकेट फैंस के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान लाने के लिए काफी है।
जी हां, हम बात कर रहे ड्वेन ब्रावो और कीरोना पोलार्ड के मिलन के दौरान घटी घटना की। दरअसल इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले जब दो कैरेबियाई सुपर स्टार्स कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो की मुलाकात हुई तब 38 साल के ब्रावो ने 35 साल के कीरोन पोलार्ड के पैर छु लिए। ये सब अचानक ही घटा, जिसके बाद पोलार्ड ने मज़ाक-मज़ाक में ब्रावो के बैट भी मारा और फिर दोनों एक-दूसरे के गले लगते नज़र आए।
बता दें कि आईपीएल के दौरान सालों से सीएसके और एमआई के बैटल में चार चांद लगाने का काम कैरेबियाई स्टार ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड ने ही किया है। लंबे समय से ड्वेन ब्रावो सीएसके और कीरोन पोलार्ड एमआई के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाते आए है। ऐसे में जब-जब सीएसके एमआई का मुकाबला हुआ तो ये दोनों भी आपस में उलझते नज़र आए।
— Diving Slip (@SlipDiving) April 21, 2022