IPL 2022: आईपीएल 2021 के सीजन में ज्यादा धमाल होने वाला है क्योंकि इस साल दो नई टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। मैगा ऑक्शन से पहले दोनों ही नई टीमों ने अपने तीन-तीन खिलाड़ियों का चुनाव कर लिया है। लखनऊ की टीम ने केएल राहुल, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस को टीम में शामिल किया है। टीम के साथ गौतम गंभीर मेंटोर के रूप में जुड़े हैं। अब उन्होंने इस बात से पर्दा उठाया है कि आखिर क्यों लखनऊ की टीम ने मार्कस स्टोइनिस पर ही दांव खेला है।
गौतम गंभीर ने मार्कस स्टोइनिस पर बातचीत करते हुए स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि “बेन स्टोक्स के बाद, जिनके इस सीजन में आईपीएल से दूर रहने की संभावना है। स्टोइनिस एक ऐसे खिलाड़ी है जो पूरा पैकेज देते हैं। वो बल्लेबाजी कर सकते हैं, गेंदबाजी कर सकते हैं और वो एक अच्छे फील्डर भी हैं। मुझे लगता है कि उनका शामिल होना टीम के लिए अच्छी खबर है।“
भारतीय टीम के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने उन पर बात करते हुए कहा कि "हमने उनका प्रदर्शन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में देखा। वो अकेले अपने दम पर भी टीम को मैच जीतवा सकते हैं।" उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि फ्रेंचाइजी मार्कस स्टोयनिस को फीनिशर के रूप में देख रही है। गंभीर ने पॉइंट करते हुए ये भी बताया कि इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के पास मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी करने के अलावा मैच फिनिश करने की भी काबिलियत है।