आईपीएल 2022 के शुरुआती कुछ मुकाबलों में हार्दिक पांड्या ने अपने बल्ले से जो जलवा दिखाया था वो अब टूर्नामेंट के आगे बढ़ते ही फीका होता जा रहा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भी हार्दिक पांड्या का बल्ला शांत रहा और वो 7 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक को ऋषि धवन ने पवेलियन की राह दिखाई।
ये घटना गुजरात की पारी के 7वें ओवर में देखने को मिली। जब ऋषि धवन के ओवर की दूसरी ही गेंद पर हार्दिक पांड्या गच्चा खा गए और उनके बल्ले का किनारा लगा और पंजाब के विकेटकीपर जितेश शर्मा ने आसान सा कैच पकड़ कर उनकी पारी का अंत किया। पांड्या का बड़ा विकेट लेने के बाद धवन भी पूरे जोश में दिखे और विकेट लेने के बाद फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन करते हुए दिखे।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। अगर इस समय अंक तालिका की बात करें तो गुजरात टाइटंस की टीम शताब्दी एक्सप्रेस की तरह बाकी टीमों से आगे निकलती जा रही है। इस समय हार्दिक पांड्या की टीम 9 मैचों में से 8 जीत चुकी है और 16 अंकों के साथ ये टीम पहले स्थान पर काबिज़ है।