गुजरात टाइटंस (GT) ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की वजह से यहां डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2022 के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 रनों से मात दी। सात मैच में छह जीत के साथ गुजरात पॉइंट्स टेबल में फिर से शीर्ष पर पहुंच गई है। गुजरात के 156 रनों के जवाब में कोलकाता टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी। टीम की ओर से आंद्रे रसेल (48) और रिंकू सिंह (35) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी, यश दयाल और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, लॉकी फर्ग्यूसन ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि 6.1 ओवरों में 34 रनों के अंदर ही अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। इस दौरान, सैम बिलिंग्स (4), सुनील नरेन (5), नीतीश राणा (2) और कप्तान श्रेयस अय्यर (12) जल्द ही पवेलियन लौट गए, जिसके बाद कोलकाता की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। वहीं, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने पारी संभालने का काम किया।