IPL 2022: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम कहर ढा रही है। आईपीएल 2022 में गुजरात की टीम ने अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में से 6 में जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई है। 12 अंकों के साथ गुजरात की टीम अंकतालिका में नंबर 1 पर काबिज है। गुजरात को मिल रही इस सफलता के पीछे उनके कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का भी अहम योगदान रहा है।
आशीष नेहरा मैदान पर पूरे एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं और खिलाड़ियों से जमकर अपना अनुभव शेयर कर रहे हैं। इस बीच आशीष नेहरा से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जहां एक ओर दूसरी टीमों के हेड कोच और सपोर्ट स्टाफ को बकायदा लैपटॉप के साथ रणनीति बनाते हुए देखा जाता है।
वहीं दूसरी तरफ आते हैं आशीष नेहरा साहब। नेहरा जी का अपना स्टाइल है नेहरा जी का अपना स्वैग है। उल्टी टोपी और कागज, कलम के साथ ही आशीष नेहरा विपक्षी टीम के पतन की कहानी लिख रहे हैं। आशीष नेहरा से जुड़ी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो कागज का एक पेपर लिए नजर आ रहे हैं।
Ashish Nehra supremacy #KKRvsGT #IPL2022 pic.twitter.com/POkvqNHrlQ
— D Jay (@djaywalebabu) April 23, 2022