आईपीएल 2022 में 28 मार्च को खेले गए चौथे मुकाबले में फैंस को मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का कहर देखने को मिला। शमी ने लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ पावरप्ले में ही तीन विकेट लेकर अपनी टीम की जीत की नींव रख दी थी। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पावरप्ले में ही मोहम्मद शमी के तीन ओवर करवा दिए और उनका ये फैसला काफी फायदेमंद साबित हुआ क्योंकि शमी ने हर ओवर में एक विकेट लिया।
शमी जिस तरह से गेंदबाज़ी कर रहे थे उस समय उन्हें खेल पाना लगभग नामुमकिन था ऐसे में हार्दिक पांड्या ने सोचा कि वो शमी का चौथा ओवर भी करवा लें लेकिन जब वो शमी के पास चौथे ओवर का प्रस्ताव लेकर पहुंचे तो शमी ने अपने कप्तान की बात सिरे से नकार दी।
मैच के बाद शमी ने खुलासा किया और कहा, 'हार्दिक पांड्या ने मुझसे पूछा कि क्या मैं लगातार अपने चौथे ओवर में भी गेंदबाजी करना चाहता हूं, मैंने उससे कहा कि शांत रहो, अभी पूरा मैच पड़ा है।' ज़ाहिर है कि शमी काफी थक गए थे और वो चाहते थे कि हार्दिक उनका एक ओवर अंत के लिए बचा कर रखें। इस मैच में मोहम्मद शमी को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।