IPL 2022: आईपीएल सीज़न 15 का आगाज 26 मार्च से होगा, जिसके लिए सभी टीमों ने प्रैक्टिस करनी भी शुरू कर दी है। लेकिन इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है, क्योंकि खबर के अनुसार टीम के स्टार गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया के आईपीएल में शामिल होने पर ससपेंस बन चुका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साउथ अफ्रीका के गन गेंदबाज़ एनिक नॉर्खिया ने पिछले साल नंबर के महीने से ही ज्यादा गेंदबाज़ी नहीं की है, जिस वज़ह से अब उनके आईपीएल में भी शामिल होने पर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल एनरिक नॉर्खिया चोट के कारण परेशान रहे हैं, जिस वज़ह से अब साउथ अफ्रीका की मेडिकल टीम ही उनके खेलने पर कोई अपडेट जारी करेगी क्योंकि इस साल ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और टीम अपने मुख्य गेंदबाज़ के साथ कोई भी खतरा नहीं लेना चाहेगी।
सीएसए के चयन संयोजक विक्टर म्पित्सांग ने कहा, 'नॉर्खिया के लिए आईपीएल खेलने जाना शायद मुश्किल होने वाला है। उन्होंने नवंबर के बाद से वास्तव में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। उनकी वापसी के लिए हमारे पास कोई समय सीमा नहीं है। मेडिकल टीम इस बारे में सलाह देगी कि क्या उन्हें आईपीएल के लिए हरी झंडी मिल सकती है या नहीं।'