आईपीएल 2022 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम ने अंक तालिका में भी बड़ा उलटफेर करते हुए टॉप-4 में एंट्री कर ली है। हालांकि, अभी भी दिल्ली की टीम को आखिरी मैच जीतना बेहद जरूरी होगा। इस मैच की बात करें तो पंजाब को जीतने के लिए 160 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पंजाब की टीम सिर्फ 142 रन ही बना पाई।
इस मैच में पंजाब की बल्लेबाज़ी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई और जितेश शर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ लड़ने का ज़ज्बा नहीं दिखा पाया। इस मैच में पंजाब की हालत इतनी खराब थी कि मयंक अग्रवाल की टीम ने 82 के स्कोर पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे लेकिन वो तो भला हो जितेश शर्मा का जिन्होंने आखिरी ओवरों तक पंजाब की उम्मीदों को ज़िंदा रखा।
अपनी 34 गेंदों में 44 रनों की जुझारु पारी में जितेश ने 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए और जब उन्होंने खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर की गेंदों पर ये दो छक्के लगाए तो विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत के पसीने छूट रहे थे और उन्हें भी इस बात का एहसास था कि अगर जितेश आखिरी गेंद तक टिके रहे तो ये मैच पंजाब उनके जबड़े से छीन ले जा सकता था।