8 करोड़ में बिके जोफ्रा आर्चर ने बताया, Mumbai Indians के मालिक आकाश अंबानी ने उनसे क्या बोला
Jofra Archer को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीदा है। जोफ्रा आर्चर ने Mumbai Indians के मालिक आकाश अंबानी के साथ हुई अपनी बातचीत के बारे में खुलकर बातचीत की है।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को IPL 2022 मेगा ऑक्शन में रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस ने भारी-भरकम कीमत चुकाकर अपने साथ जोड़ा है। जोफ्रा आर्चर को इस साल पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होने के बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम ने INR 8 करोड़ में खरीदा है। जोफ्रा आर्चर अगले आईपीएल सीजन से मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ेंगे। इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने खुलासा किया है कि उन्हें मेगा ऑक्शन में केवल एक खिलाड़ी के रूप में उनकी योग्यता के आधार पर इतने ज्यादा पैसे देकर खरीदा गया है।
जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि वह अपने साथ जुड़े प्राइस टैग के बजाए एक खिलाड़ी के रूप में दिखना चाहते हैं। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर ने फुटबॉल क्लब Arsenal के बारे में मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी के साथ बातचीत के बारे में भी खुलकर बताया है।
Trending
क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान जोफ्रा आर्चर ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि लोग जानें कि अगर आप नहीं खेलते हैं तो आपको पैसे नहीं मिलते हैं। मैं चाहता हूं कि लोग मुझे एक खिलाड़ी के रूप में देखें ना कि मेरे पीछे लगे उस प्राइज टैग के रूप में। आपको वह पैसा सिर्फ इसलिए मिला क्योंकि दूसरी टीमें भी आपको चाहती थीं।'
जोफ्रा आर्चर ने आगे कहा, 'आकाश (अंबानी, फ्रैंचाइज़ी के मालिक) ने फोन किया और हमने आर्सेनल के बारे में बात की थी। मुझे नहीं पता कि उन्हें आर्सेनल क्यों पसंद है। यह बहुत करीबी टीम है।' वहीं जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल में चुने जाने के बारे में भी खुलकर बातचीत की।
जोफ्रा आर्चर ने कहा, 'मैं ट्रेनिंग कर रहा था। फिर मेरे फोन में बैक टू बैक मैसेज आने लगे। मुझे लगा कि SRH और MI की टीम मेरे लिए गई थीं। जब मैंने अपना फोन देखा, तो मुझे पता चला कि वास्तव में क्या हुआ था। मैं सचमुच उत्साहित था। यह एक बेहतरीन फ्रेंचाइजी है। महेला (जयवर्धने, एमआई कोच) मेरे पहले फ्रेंचाइजी कोच भी थे। पोली (कीरोन पोलार्ड) ने भी उनके खिलाफ कुछ मैच खेले। यह पहली बार है जब मैं उनके साथ एक ही टीम में खेलूंगा।'
यह भी पढ़ें: भारत के लिए खेला केवल 1 टेस्ट मैच, दोनों पारियों में किया डेविड वॉर्नर को आउट