भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा अक्सर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने आईपीएल 2022 के पहले कुछ मैचों के लिए अपनी पसंदीदा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की बल्लेबाजी लाइनअप को चुना है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को लेकर भी काफी कुछ कहा है।
आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर एक बार फिर से आईपीएल 2022 में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। पिछले साल वेंकटेश अय्यर के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ही केकेआर की टीम फाइनल तक का सफर तय कर पाई थी लेकिन आकाश चोपड़ा को लगता है कि अभी तक अय्यर एक हाफ सीज़न वंडर ही हैं।
अपने YouTube चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में आकाश ने कहा, "वेंकटेश अय्यर अब तक हाफ सीज़न वंडर है। आईपीएल के बाद, वो भारत के लिए भी खेला, वो एक अलग नंबर पर खेला और उसने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन सच्चाई ये है कि अभी दूसरा सीज़न शुरू होने वाला है। शायद उसके पास अब इतना कुछ देने के लिए ना हो क्योंकि वो बीच में भारत के लिए भी खेल चुका है और अगर हम प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो वहां अभी उसकी परीक्षा बाकी है। तो आप उम्मीद करेंगे कि उसका सीजन अभी भी अच्छा रहेगा।"