Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : 'वेंकटेश अय्यर हैं 'हाफ सीजन वंडर', आकाश चोपड़ा ने ये क्या कह दिया

kkr all rounder venkatesh iyer is half season wonder says aakash chopra: कोलकाता नाइट राईडर्स के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को लेकर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : 'वेंकटेश अय्यर हैं 'हाफ सीजन वंडर', आकाश चोपड़ा ने ये क्या कह दिया
Cricket Image for VIDEO : 'वेंकटेश अय्यर हैं 'हाफ सीजन वंडर', आकाश चोपड़ा ने ये क्या कह दिया (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 24, 2022 • 11:13 AM

भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा अक्सर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने आईपीएल 2022 के पहले कुछ मैचों के लिए अपनी पसंदीदा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की बल्लेबाजी लाइनअप को चुना है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को लेकर भी काफी कुछ कहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 24, 2022 • 11:13 AM

आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर एक बार फिर से आईपीएल 2022 में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। पिछले साल वेंकटेश अय्यर के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ही केकेआर की टीम फाइनल तक का सफर तय कर पाई थी लेकिन आकाश चोपड़ा को लगता है कि अभी तक अय्यर एक हाफ सीज़न वंडर ही हैं।

Trending

अपने YouTube चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में आकाश ने कहा, "वेंकटेश अय्यर अब तक हाफ सीज़न वंडर है। आईपीएल के बाद, वो भारत के लिए भी खेला, वो एक अलग नंबर पर खेला और उसने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन सच्चाई ये है कि अभी दूसरा सीज़न शुरू होने वाला है। शायद उसके पास अब इतना कुछ देने के लिए ना हो क्योंकि वो बीच में भारत के लिए भी खेल चुका है और अगर हम प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो वहां अभी उसकी परीक्षा बाकी है। तो आप उम्मीद करेंगे कि उसका सीजन अभी भी अच्छा रहेगा।"

आगे बोलते हुए आकाश ने कहा, "उनके साथ कौन ओपन करेगा? उनके साथ एलेक्स हेल्स थे, वो चले गए। फिंच अभी तक नहीं आया है और तीन मैचों के लिए नहीं आ पाएगा क्योंकि वो पाकिस्तान में होगा। इसलिए आपको किसी और के साथ ओपनिंग करनी होगी। विकल्प हैं लेकिन मुझे लगता है कि केकेआर अजिंक्य रहाणे के साथ जा सकता है। वो मुंबई के सभी मैदानों को जानता है और महाराष्ट्र की पिचों को समझता है।"

Advertisement

Advertisement