IPL 2022: केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रनों से रौंदा, आंद्रे रसेल बने जीत के हीरो (Image Source: BCCI)
ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (3/22) की शानदार गेंदबाजी और 49 रन की नाबाद तूफानी पारी की बदौलत यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 54 रन से हरा दिया। कोलकाता ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 177 रन बनाए थे। टीम की ओर से दोनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन के लिए आंद्रे रसेल को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
हैदराबाद को 54 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है।