आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में ना सिर्फ दो टीमों के बीच जंग देखने को मिली बल्कि दो भाई भी आपस में भिड़ते हुए दिखे। जी हां, हम बात कर रहे हैं हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या की। हार्दिक गुजरात टाइटंस की कप्तान कर रहे थे और बड़े भाई क्रुणाल लखनऊ की तरफ से खेल रहे थे।
इस मैच में एक मुकाम ऐसा भी आया जब हार्दिक बल्लेबाज़ी कर रहे थे और क्रुणाल गेंदबाज़ी करने के लिए आए। ऐसे में ये मुकाबला पारिवारिक मुकाबला बन चुका था और वर्चस्व की लड़ाई में दोनों भाई एक दूसरे पर हावी होना चाहते थे। ऐसे में जीत बड़े भाई की हुई और छोटे भाई को पवेलियन जाना पड़ा।
जी हां, क्रुणाल पांड्या 11वें ओवर में गेंदबाज़ी के लिए आए और उनकी पहली ही गेंद पर हार्दिक ने छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में ही रह गई और मनीष पांडे ने आसान सा कैच लपक कर गुजरात के कप्तान को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अपने छोटे भाई को आउट करने के बाद क्रुणाल ने अपने मुंह को हाथों से छिपाने की कोशिश की जबकि स्टैंड में बैठी हार्दिक की पत्नी नताशा का रिएक्शन भी देखने लायक था।
Et tu Krunal!? #LSGvGT pic.twitter.com/HCh1WWaW69
— Sports Hustle (@SportsHustle3) March 28, 2022