आईपीएल 2022 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से रौंदते हुए 2 अहम अंक हासिल कर लिए। इस मैच में पंजाब की बल्लेबाज़ी बुरी तरह से फ्लॉप रही और पूरी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 10.3 ओवरों में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मैच में पंजाब की बल्लेबाज़ी की बात करें तो सबसे ज्यादा उम्मीद थी फॉर्म में चल रहे लियाम लिविंगस्टोन से लेकिन वो भी इस मैच में फिसड्डी साबित हुए और अक्षर पटेल की फिरकी में फंसकर स्टंप आउट हो गए। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर आगे निकलकर लिविंगस्टोन ने ज़ोर से बल्ला घुमाया लेकिन गेंद उनसे कोसों दूर रह गई और ऋषभ पंत ने आसान सी स्टंपिंग करके उन्हें पवेलियन भेज दिया।
हालांकि,जब लिविंगस्टोन ने ये शॉट खेलने की कोशिश की उस समय पंजाब की टीम पहले ही दो विकेट गंवा चुकी थी ऐसे में उन्हें ये शॉट नहीं खेलना चाहिए था लेकिन वो आदत से मज़बूर अक्षर पटेल को सबक सिखाने चले थे लेकिन अक्षर ने उन्हें ही ढेर कर दिया। आउट होने से पहले लिविंगस्टोन ने सिर्फ 3 गेंदों में 2 रन बनाए।