आईपीएल 2022 के 53वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रनों से हरा दिया है। इस मैच में केकेआर के बल्लेबाज़ बिल्कुल ही फ्लॉप साबित हुए। लखनऊ के लिए आवेश खान और जेसन होल्डर ने तीन-तीन विकेट हासिल किए हैं।
इससे पहले, केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद क्विंटन डी कॉक और दीपक हुड्डा ने टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की।
लखनऊ के लिए डी कॉक ने 50 रन बनाए, वहीं दीपक हुड्डा ने 41 रनों की पारी खेली। हालांकि क्रुणाल पांड्या ने बल्ले के साथ काफी धीमी पारी खेली और 27 गेदों पर 25 रन ही बना सके। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने विस्फोटक अंदाज में 28 रनों की पारी खेली, जिसके दौरान उनका स्ट्राइकरेट 200 का रहा। टीम के लिए अंतिम ओवर्स में जेसन होल्डर ने भी 4 गेंदों पर 2 छक्को की मदद से 13 रन बनाए। जिसके दम पर लखनऊ ने 20 ओवरो में केकेआर के खिलाफ 177 रनों का टारगेट सेट किया। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आंद्रे रसेल ने दो सफलताएं हासिल की। वही टिम साउथी, शिवम मावी और सुनील नरेन को भी एक-एक विकेट मिला।
A Huge Win For LSG Over KKR!#Cricket #IPL #IPL2022 #KKRvLSG pic.twitter.com/K9xV1B55Z3
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 7, 2022