आईपीएल 2022 के 20वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स को उम्मीद थी कि उनके कप्तान केएल राहुल एक बार फिर से उनकी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए।
जी हां, ये मौजूदा सीज़न में दूसरी बार हुआ है कि केएल राहुल पहली ही बॉल पर आउट हो गए हैं औऱ अपनी टीम को बीच मझधार छोड़ गए हैं। इस मुकाबले की बात करें तो लखनऊ की टीम 166 रनों का पीछा कर रही थी और केएल राहुल से लखनऊ की टीम को काफी उम्मीदें थी। मगर राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने पारी की पहली ही बॉल पर लखनऊ को 440 वोल्ट का झटका दे दिया।
ट्रेंट बोल्ट की रफ्तार और स्विंग भरी बॉल का केएल राहुल के पास कोई जवाब नहीं था और वो पहली ही बॉल पर अपनी विकेट गंवा बैठे। राहुल आउट होने के बाद काफी निराश दिखे और ये मैच देखने आई उनकी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी का भी चेहरा लटका हुआ दिखा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।