लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने बुधवार (18 मई) को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है वहीं कोलकाता की टीम बाहर हो गई है। लखनऊ के 210 रनों के जवाब में कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरूआत खराब रही औऱ ओपनिंग बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और अभिजित तोमर 9 रन के कुल स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नीतीश राणा ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। चौथे ओवर में बल्लेबाज नितीश राणा ने अपनी कलाईयो को खोलते हुए गेंदबाज आवेश खान के ओवर में पांच चौके जड़े। बल्लेबाज इतना ही नहीं रूके, दूसरे छोर पर मौजूद श्रेयस अय्यर भी अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाते नजर आए। उन्होंने गेंदबाज जेशन होल्डर के पांचवें ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़ा, जहां बल्लेबाजों ने ओवर में 16 रन बटोरे और गेंदबाज गौथम के छठे ओवर में 13 रन बटोरे, जिसमें राणा ने एक बार फिर तीन चौके जड़े। पॉवरप्ले के दौरान टीम ने दो विकेट गंवाकर 60 रन बनाए।