Cricket Image for 'KKR को दो साल के लिए बैन करना चाहिए', दिल्ली की जीत के बाद क्यों भड़के फैंस (Image Source: Google)
आईपीएल 2022 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया। दिल्ली की इस जीत में बल्लेबाज़ों के अलावा कुलदीप यादव ने भी अहम भूमिका निभाई। कुलदीप यादव ने दिल्ली के लिए डेब्यू करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनसनीखेज वापसी की और मुंबई के खिलाफ अपने चार ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर तीन विकेट लिए।
आईपीएल के पिछले कुछ सालों से कुलदीप केकेआऱ का हिस्सा थे और उन्हें ज्यादातर बेंच गर्म करते ही देखा गया। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये था कि क्या दिल्ली भी उन्हें ढंग से मौके देगी या एक बार फिर से वो बाहर बैठे ही नज़र आएंगे। लेकिन ऋषभ पंत ने बाकी कप्तानों की तरह रवैय्या ना दिखाते हुए कुलदीप यादव पर भरोसा जताया और इस गेंदबाज़ ने उस भरोसे को टूटने नहीं दिया।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड