MI vs KKR- Fantasy Tips & Probable XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम
MI vs KKR Dream 11 Team: आईपीएल 2022 का 56वां मुकाबला MI बनाम KKR के बीच मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
आईपीएल 2022 के 56वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन जब पिछली बार इन दोनों टीमों का आमना सामना हुआ था तब केकेआर ने पैट कमिंस की विस्फोटक बल्लेबाज़ी के दम पर जीत दर्ज की थी।
MI vs KKR: Match Details
Trending
दिन - सोमवार, 09 मई 2022
समय - भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे
जगह - डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
MI vs KKR Match Preview:
मुंबई इंडियंस का बैटिंग लाइनअप टिम डेविड के शामिल होने के बाद मजबूत नज़र आ रहा है। पिछले मैच में रोहित शर्मा और ईशान किशन भी लय में नज़र आए थे, जो कि टीम के लिए एक बड़ी राहत की वज़ह है।
केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस अपने प्लेइंग इलेवन में एक और तेज गेंदबाज को जोड़ने पर विचार कर सकता है। केकेआर की टीम शॉट बॉल के खिलाफ संघर्ष करती नज़र आई है, ऐसे में मुंबई के लिए बेसिल थंपी एक अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं।
केकेआर के बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। केकेआर की बल्लेबाजी लगातार ही बिखरती दिख रही है। ऐसे में मुंबई के खिलाफ केकेआर कुछ बदलावों के साथ मैदान पर उतरती नज़र आ सकती है।
कोलकाता के लिए सिर्फ आंद्रे रसेल और सुनील नरेन ही फॉर्म में दिखे है। रसेल ने विपक्षी गेंदबाज़ों के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी की है, लेकिन उन्हें किसी भी दूसरे बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला है। वहीं गेंद के साथ नरेन काफी इकोनोमिकल रहे है। हालांकि बल्ले के साथ उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।
MI vs KKR कौन होगा, किस पर भारी?
इस सीज़न दोनों ही टीमों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। लेकिन टूर्नामेंट के खत्म होते-होते जहां केकेआर ने अपनी लय खोई है वही मुंबई ने फॉर्म प्राप्त करती दिख रही है। यही वज़ह है आज के मैच में मुंबई इंडियंस की टीम जीत की बड़ी दावेदार रहेगी।
MI vs KKR Head-to-Head:
कुल - 30
मुंबई इंडियंस - 22
कोलकाता नाइट राइडर्स - 08
MI vs KKR टीम न्यूज
कोलकाता नाइट राइडर्स - उमेश यादव ने चोट के कारण पिछला मैच मिस किया था, लेकिन उनकी फिटनेस पर टीम की तरफ से कोई अपडेट नहीं दिया गया है।
MI vs KKR संभावित प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड/डेवाल्ड ब्रेविस, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय/ बेसिल थंपी, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ
कोलकाता नाइट राइडर्स - एरोन फिंच/ सैम बिलिंग्स, वेंकटेश अय्यर/अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, शेल्डन जैक्सन/बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, सुनील नरेन, टिम साउथी, हर्षित राणा, शिवम मावी/ उमेश यादव
MI vs KKR Fantasy XI:
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
विकेटकीपर - ईशान किशन
बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह
ऑलराउंडर- डेनियल सैम्स, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल
गेंदबाज - रिले मेरेडिथ, जसप्रीत बुमराह, टिम साउथी