मेरी मां के मुख से शब्द ही नहीं निकल रहे थे वो बोलने में संघर्ष कर रही थीं- तिलक वर्मा
तिलक वर्मा को आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की टीम ने 1.7 करोड़ रुपए देकर खरीदा है। तिलक वर्मा ने उस पल के बारे में बताया जब सिलेक्शन के बाद उन्होंने अपनी मां को फोन किया था।
19 साल के लड़के तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने आईपीएल क्रिकेट में अपना नाम बना लिया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तिलक वर्मा ने 33 गेंद पर 5 छक्के की मदद से 61 रन बनाए। इस पारी ने सभी का ध्यान खींचा और लोग जानने के इच्छुक हो गए कि आखिर ये लड़का तिलक है कौन? तिलक वर्मा अंडर -19 विश्व कप 2022 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे। हालांकि, अंडर -19 विश्व कप में उनका प्रदर्शन फीका ही रहा। बहरहाल, घरेलू सर्किट में उन्होंने अच्छा खेल खेला जिसने उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट दिलाया।
तिलक वर्मा के आर्थिक हालात काफी ज्यादा कमजोर हैं इसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा है कि अब उनका लक्ष्य अपने परिवार के लिए एक घर खरीदना है। एक जाने माने वेब पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान तिलक वर्मा ने कहा, 'बड़े होते हुए हमें बहुत सारी वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। मेरे पिता को उनके कम वेतन के साथ मेरे क्रिकेट खर्च के साथ-साथ मेरे बड़े भाई की पढ़ाई का भी ध्यान रखना पड़ता था। पिछले कुछ वर्षों में स्पॉसंरशिप और मैच फीस से मैं बस अपने क्रिकेट खर्च का ख्याल रख सकता पा रहा था।'
Trending
तिलक वर्मा ने आगे कहा, 'हमारे पास अभी तक एक घर नहीं है। इसलिए इस आईपीएल में मैंने जो कुछ भी कमाया है, उससे मेरा एकमात्र उद्देश्य अपने माता-पिता के लिए एक घर खरीदना है। आईपीएल का यह पैसा मुझे अपने बाकी के करियर के लिए स्वतंत्र रूप से खेलने का भी मौका देगा।'
तिलक वर्मा ने ये भी बताया कि कैसे मेगा ऑक्शन में उनकी बोली देखकर उनके परिवार के सदस्य और कोच भावुक हो गए थे। तिलक वर्मा ने कहा, 'जिस दिन आईपीएल की नीलामी चल रही थी,मैं अपने कोच के साथ वीडियो कॉल पर था। जैसे बिडिंग हाई जाने लगी मेरे कोच के आंसू बहने लगे। सिलेक्शन के बाद, मैंने अपने माता-पिता को फोन किया। फोन करने पर वो भी रोने लगे। मेरी मां के मुख से शब्द ही नहीं निकल रहे थे वो बोलने में संघर्ष कर रही थीं।'
यह भी पढ़ें: 'जूते तक खरीदने के नहीं थे पैसे, अमीर बच्चों को खेलता देख जाता था टूट', अब IPL में खेलेगा
तिलक वर्मा अब आईपीएल के जरिए अपना नाम कमा रहे हैं। ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें 1 करोड़ 70 लाख रुपए में खरीदा है। तिलक वर्मा को मिली इस सफलता में उनके माता-पिता के संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता। तिलक वर्मा के पिता का नाम नम्बूरी नागराजू है जो इलेक्ट्रीशियन का काम करके बड़ी मुश्किल से ही घर का खर्चा चला पाते हैं।