'IPL से मिलने वाले पैसों से मां के लिए घर खरीदूंगा', इलेक्ट्रीशियन पिता के बेटे ने रखा दिल निकालकर
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन ने कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकाकर रख दी। इन खिलाड़ियों में हैदराबाद का एक लड़के का नाम भी शामिल है जिसका नाम Tilak Varma है।
IPL एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो खिलाड़ियों की किस्मत पूरी तरह से बदल कर रख देता है। आईपीएल क्या कर सकता है? इसका जीता-जागता उदाहण घरेलू क्रिकेट में उभरता सितारा तिलक वर्मा हैं। IPL ऑक्शन में तिलक वर्मा पर करोड़ों की बोली लगी और ये सितारा करोड़पति बन गया। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के दौरान तिलक वर्मा को 1 करोड़ 70 लाख रुपए में खरीदा है। तिलक वर्मा पहली बार आईपीएल में खेलने जा रहे हैं ऐसे में उनके लिए ये बहुत बड़ी बात है।
तिलक वर्मा आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं उनकी इस सफलता में उनके माता-पिता का भी संघर्ष छिपा है। तिलक वर्मा के घर की आर्थिक स्थिति कभी ठीक नहीं रही पिता नम्बूरी नागराजू इलेक्ट्रीशियन का काम करके बड़ी मुश्किल से ही घर का खर्चा चला पाते थे। हैदराबाद से तालुक्क रखने वाले तिलक वर्मा ने अपना दिल निकालकर रख दिया है।
Trending
दैनिक भास्कर के सात बातचीत के दौरान तिलक वर्मा ने कहा, 'मुझे आज भी याद है कि जब मैं पापा से कोई सामान खरीदने के लिए कहता था तो हालात ठीक ना होने के बावजूद वो मुझे कभी मना नहीं करते थे। वो सिर्फ मुझे इतना कहते थे कि कुछ दिन का समय दे दो मुझे। मेरे पापा कुछ दिन में कैसे भी करके मुझे सामान लाकर दे देते थे।'
तिलक वर्मा ने आगे कहा, 'कई बार तो वो अपनी जरूरी चीजें भी नहीं खरीदते थे ताकि मेरी जरुरत पूरी कर सकें। मैं IPL से मिलने वाले पैसों से पापा और मम्मी को हैदराबाद में घर खरीदकर देना चाहता हूं।' बता दें कि तिलक वर्मा 2020 U-19 विश्वकप में टीम इंडिया का हिस्सा थे। इस टूर्नामेंट में तिलक वर्मा ने अपनी छाप छोड़ने में कामयाबी पाई। तिलक वर्मा ने छह मुकाबलों में 28.66 की औसत से रन बनाए और टीम के लिए कारगर साबित हुए।
यह भी पढ़ें: 'जूते तक खरीदने के नहीं थे पैसे, अमीर बच्चों को खेलता देख जाता था टूट', अब IPL में खेलेगा