IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान मैदान पर एक मजेदार वाक्या घटा। KKR के बल्लेबाज नितीश राणा आउट थे लेकिन, ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया। पहले सीन में देखने पर ऐसा लग रहा था कि शायद नितीश राणा नॉटआउट हैं लेकिन, यहां पर गुजरात ने दांव खेला और इस दांव में जीत गुजरात टाइटंस की ही हुई।
लॉकी फर्ग्यूसन द्वारा फेंके जा रहे 5वें ओवर की चौथी गेंद पर नितीश राणा ने गेंद को कट करने की कोशिश की। गेंद की रफ्तार काफी ज्यादा थी और नितीश राणा अपना शॉट खेलने में पूरी तरह से चूक गए थे। गेंद उनके बल्ले के बेहद करीब से गई थी जिसके बाद लॉकी फर्ग्यूसन ने अपील की।
हालांकि, विकेटकीपर साहा इस अपील में ज्यादा इंटरेस्टेड नहीं दिखे। ऑनफील्ड अंपायर ने अपील खारिज कर दी और बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया। लेकिन, स्लिप पर खड़े शुभमन गिल को कहते हुए सुना गया-यार आवाज तो आया है। जिसके बाद गुजरात ने रिव्यू लेने का फैसला किया।