IPL 2022 Playoffs Qualification Scenario: राजस्थान रॉयल्स के हाथों लखनऊ सुपर जायंट्स को मिली 24 रन की हार के बाद प्लेऑफ में जगह की रेस मजेदार हो गई है। गुजरात की टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी और बाकी बचे तीन स्थान के लिए सात टीमों के बीच में टक्कर है। हालांकि राजस्थान और लखनऊ की जगह लगभग तय दिख रही है। आइए जानते हैं प्लेऑफ के समीकरण पूरा गणित।
राजस्थान रॉयल्स
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली 24 रन की जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में क्वालीफाई करना लगभग तय लग रहा है। सिर्फ पांच टीम ही 16 या उससे ज्यादा पॉइंट्स तक पहुंच सकती हैं। दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब के खिलाफ मुकाबला खेलना है तो दोनों में से एक ही टीम 16 पॉइंट तक पहुंच पाएगी। राजस्थान का नेट रन रेट फिलहाल 0.304 का है, वहीं पॉइंट्स टेबल में नंबर चार पर काबिज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का -0.323। आरसीबी तब ही बैंगलोर से आगे जा सकती है जब राजस्थान की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले अपने आखिरी मैच को करीब 90 रन से हार जाए और आरसीबी अपने आखिरी मैच में गुजरात को 70 रन से हरा दे।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सिर्फ 14 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है। इसका मतलब है कि उसे आशा करनी होगी की कोई और टीम 16 पॉइंट्स तक ना पहुंचे। केकेआऱ का नेट रन रेट फिलहाल 0.160 है और अगर टीम आखिरी मैच में 180 रन बनाकर मुकाबला कम से कम 25 रन से जीत जाती है तो नेट रन रेट बेहतर होकर 0.241 हो जाएगा। जिसका मतलब है कि वह प्लेऑफ की रेस में बने रहेंगे अगर कोई और टीम 16 पॉइंट्स तक नहीं पहुंचती।