IPL 2022 Prize Money: चैंपियन टीम पर होगी करोड़ों रुपये की बारिश, ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने वालों को (Image Source: Google)
IPL 2022 Prize Money: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच रविवार (29 मई) को अहमदाहबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अपना पहला सीजन खेल रही गुजरात की टीम पहली बार में ही फाइनल में पहुंची है, वहीं राजस्थान ने 14 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है।
जो भी टीम आच का मैच जीतेगी उसपर जमकर पैसों की बरसात होगी।
चैंपियन बनने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर 20 करोड़ रुपये मिलेंगे। बता दें कि जब 2008 में पहली बार आईपीएल खेला गया था तब विजेता टीम को 4.8 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं रनरअप टीम को 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। पिछले सीजन रनरअप रही कोलकाता नाइट राइडर्स को 12.5 करोड़ रुपये मिले थे।