RR beat LSG: ट्रेंट बोल्ट (2/18) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ब्रेबोर्न स्टेडियम में यहां रविवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 63वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 24 रन से हरा दिया। राजस्थान ने 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 178 रन बनाए थे। इसके जवाब में लखनऊ की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन तक ही पहुंच सकी। मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बोल्ट को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत खराब रही। टीम की ओर से डी कॉक और कप्तान केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, डी कॉक एक बार फिर अपने बल्ले से रन बनाने में विफल रहे। गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें अपनी गेंद पर शिकार बनाते हुए जेम्स के हाथों कैच कराया। इस दौरान डी कॉक 8 गेंदों पर 7 रन ही बना सके। उनके बाद आयुष बदौनी क्रीज पर आए। लेकिन बदौनी भी बोल्ट की दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और शून्य पर पवेलियन वापस लौट गए। उनके बाद दीपक हुड्डा क्रीज पर आए।