IPL 2022: रस्सी वैन डर डूसन ने दिखाई गजब की फुर्ती, रॉकेट थ्रो से किया मैथ्यू वेड को रनआउट, देखें Vi (Image Source: Twitter)
IPL 2022 RR vs GT : राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के रस्सी वैन डर डूसन (Rassie Van Der Dussen) द्वारा गुरुवार (14 अप्रैल) को गुजराज टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मुकाबले में शानदार फील्डिंग देखने को मिली। वैन डर डूसन ने फुर्ती दिखाते हुए अच्छी लय में दिख रहे गुजरात के ओपनिंग बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को रनआउट कर पवेलियन भेजा।
प्रसिद्ध कृष्णा द्वारा डाले गए दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल ने कवर की तरफ शॉट खेलने की कोशिश की औऱ रन के लिए दौड़ पड़े। उनके शॉट के पीछे ज्यादा ताकत नहीं थी, इसलिए गेंद पहले ही गिर पड़ी।
वैन डर डूसन फुर्ती दिखाई कवर की तरफ से दौड़कर आए और गेंद पकड़कर स्ट्राइकर छोर पर तेज थ्रो किया और डायरेक्ट हिट से गिल्लियां बिखेर दी। जिसके बाद रिप्ले में साफ हुआ की वेड क्रीज से काफी पीछे रह गए थे।