'समझ में नहीं आया केएल राहुल बीच के ओवरों में 1 और 2 रन क्यों ले रहा था'
केएल राहुल (KL Rahul) ने आरसीबी के खिलाफ IPL 2022 एलिमिनेटर मुकाबले में 58 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली थी। केएल राहुल की पारी काफी धीमी थी।
भारत के पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश ने केएल राहुल (KL Rahul) की पारी पर रिएक्शन दिया है और कहा है कि LSG के कप्तान को थोड़ा पहले अटैक करना शुरू कर देना चाहिए था। डोडा गणेश ने कहा कि केएल राहुल को 9वें और 14वें ओवर के बीच अधिक जोखिम उठाना चाहिए था।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोडा गणेश ने केएल राहुल की धीमी पारी देखने के बाद उनकी पारी की तुलना रजत पाटीदार की पारी से करते हुए लिखा, 'इन दो विपरीत पारियों ने खेल के भाग्य का फैसला किया। बीच के ओवरों में केएल राहुल 1 और 2 रन ले रहे थे ये समझ के परे था। आपके पास सभी शॉट हैं लेकिन फिर भी आप इसे खेलना नहीं चाहते हैं?'
Trending
Rajat Patidar: 112 off 54 balls.
— ದೊಡ್ಡ ಗಣೇಶ್ | Dodda Ganesh (@doddaganesha) May 25, 2022
KL Rahul : 79 off 58 balls.
These two contrasting innings decided the fate of the game. Didn’t quite understand what KL was doing in the middle overs knocking 1s & 2s. You’ve all the shots but still don’t want to play it? #LSG #IPL2022
वहीं रवि शास्त्री ने भी रिएक्शन देते हुए स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'उन्हें थोड़ा पहले जाना चाहिए था। कभी-कभी, आप बहुत लंबा इंतजार करते हैं लेकिन यहां, 9वें और 14वें ओवर के बीच उन्हें किसी ऐसे गेंदबाज को टारगेट करना चाहिए था जिसे निशाना बनाया जा सके। खासकर उस साझेदारी के दौरान उन्हें ऐसा करना ही चाहिए था।'
रवि शास्त्री ने आगे कहा, 'जब हुड्डा और राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे, मुझे लगता है कि भले ही उन्होंने जितना अच्छा किया हो लेकिन, केएल राहुल थोड़ा और चांस ले सकते थे क्योंकि हुड्डा भी गेंद को हिट करने के लिए जा रहे थे। थोड़ा और चांस लेना चाहिए था उन्हें वो 9वें और 13वें ओवर के बीच किसी को निशाना बना सकते थे क्योंकि अंत में हर्षल पटेल वापस गेंदबाजी के लिए आने वाले थे।'
रवि शास्त्री ने कहा, 'अगर उस वक्त वो रनरेट को नीचे ले आते तो इससे आरसीबी थोड़ा परेशान हो सकती थी। बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स को आरसीबी के खिलाफ 14 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली से मिलने मैदान में कूदा फैन, कंधे पर टांगकर ले गई पुलिस
इस करारी हार के बाद केएल राहुल की टीम लखनऊ का आईपीएल 2022 का सफर खत्म हो गया है। वहीं आरसीबी की टीम क्वालीफाइर 2 में प्रवेश कर गई। क्वालीफाइर 2 मुकाबले में आरसीबी का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ होना है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ 29 मई को विजेता टीम को फाइनल मुकाबला खेलना है।