आईपीएल 2022 के पहले क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 188 रन बोर्ड पर टांग दिए लेकिन गुजरात के खिलाफ इस मुकाबले में कई तरह के मज़ेदार पल देखने को मिले। इस दौरान एक पल ऐसा भी आया जब युवा रियान पराग अपने सीनियर रविचंद्रन अश्विन पर भड़कते हुए दिखे। जी हां, ये घटना राजस्थान की पारी की आखिरी गेंद पर देखने को मिली।
दरअसल, हुआ ये कि 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोस बटलर रनआउट हो गए लेकिन ये गेंद नो बॉल हो गई और इसके बाद बैटिंग के लिए आए रविचंद्रन अश्विन, जो कि स्ट्राइक पर थे और नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे युवा रियान पराग जो कि स्ट्राइक पर आने के लिए छटपटा रहे थे। फिर हुआ ये कि यश दयाल ने आखिरी गेंद फिर से वाइड डाल दी।
यश दयाल के हाथों से गेंद छूटने की देर थी कि पराग स्ट्राइक पर आने के लिए दौड़ पड़े थे लेकिन स्ट्राइक पर खड़े अश्विन टस से मस नहीं हुए और नतीजा ये हुआ कि पराग अश्विन वाले छोर पर पहुंच गए और गुजरात ने आसान सा रनआउट कर दिया। इसके बाद पराग अपने सीनियर को इशारों ही इशारों में काफी कुछ कह गए और पवेलियन जाते हुए भी उनका चेहरा उतरा हुआ नजर आय़ा।