'टुक-टुक अकैडमी में हुई विराट कोहली की भर्ती', फिफ्टी लगाने के बाद भी भड़के फैंस
Virat kohli trolled after his slow fifty against gujarat titans : गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार अर्द्धशतक लगाया लेकिन इसके बावजूद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
आईपीएल 2022 के 43वें मैच में बेशक विराट कोहली के बल्ले से हाफ सेंचुरी देखने को मिली लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को गुजरात टाइटंस के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में 33 वर्षीय विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 58 रन बनाए और आरसीबी को अपने 20 ओवरों में 170/6 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
विराट कोहली इस मुकाबले से पहले पूरे सीजन में फ्लॉप साबित हुए थे ऐसे में अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए उन्होंने धीमे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की। हालांकि, कोहली को फिर से फॉर्म में देखकर ट्विटर पर फैन्स काफी उत्साहित नजर आए। कई लोगों ने उनकी इस पारी के लिए उन्हें बधाई दी तो कुछ ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई और आरसीबी की हार के लिए उन्हें ही कसूरवार ठहराया।
Trending
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
इस मैच में विराट कोहली ने 109.43 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और फैंस को ये स्ट्राइक रेट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने विराट को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक फैन ने तो उनकी धीमी पारी के लिए विराट को टुक-टुक अकैडमी अवॉर्ड भी दे दिया। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से इस दिग्गज की हाफ सेंचुरी पर रिएक्ट कर रहे हैं।
Virat Kohli gave tribute to his best friend Rohit Sharma by scoring 45 ball fifty on his birthday pic.twitter.com/ZNMNDNXqXW
— ASmemesss (@asmemesss) April 30, 2022
Been 15 balls since Kohli hit a boundary. He was 27 off 21 at the end of the PP. Has scored only 31 off 31 post the PP.
— Gurkirat Singh Gill (@gurkiratsgill) April 30, 2022
Really needs to being out the big shots now or else, his innings will end up hurting RCB. https://t.co/Cfaeau4cZ1
I wouldn't mind Kohli stat padding through rest of RCB's campaign if he gets his form back!
— Cricketjeevi (@wildcardgyan) April 30, 2022
A team with Faf as a Captain doesn't deserve to win anyway.
With 58(53),Harsha thinks that Kohli has provided substance to the RCB innings.
— Akash Kumar Jha (@Akashkumarjha14) April 30, 2022
What's the use of their batting depth if they need a run a ball inning to provide substance?
At least have the guts to criticize what clearly is a bad T20 innings.#IPL2022
TL's reception to Kohli's 58(53) is like when fans celebrate watching retired legends play in an exhibition game
— absy (@absycric) April 30, 2022
Tuk Tuk award for his iconic knock today @imVkohli @rahulreddy24 pic.twitter.com/M4CDgTWUBz
— rajukamal (@rajukamal296) April 30, 2022