आईपीएल 2022 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद आरसीबी ने सीएसके के सामने जीत दर्ज करने के लिए 174 रनों का टारगेट सेट कर दिया है।
सीएसके के खिलाफ बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज़ों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। विराट और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी ने पावरप्ले के दौरान टीम के लिए 57 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद मोइन अली ने 8वें ओवर में सीएसके को पहली सफलता दिलाते हुए फाफ डु प्लेसिस(38) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान का विकेट गंवाने के बाद टीम को दूसरा झटका 9वें ओवर में मैक्सवेल के रन आउट के तौर पर लगा। यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ महज़ 3 रन ही बना सका।
आरसीबी की टीम अच्छी शुरुआत के बाद लगातार दो विकेट गंवा चुकी थी, ऐसे में विराट पर बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी थी। लेकिन ये स्टार बल्लेबाज़ एक बार फिर फ्लॉप साबित हुआ और 33 गेंदों पर 30 रन बनाकर मोइन अली की फिरकी पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गया। इसके बाद महिपाल लोमरोर और रजत पाटिदार ने टीम को संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 44 रनों साझेदारी की। रजत पाटिदार को ड्वेन प्रीटोरियस ने आउट किया। वहीं महिपाल लोमरोर ने 27 गेदों पर विस्फोटक अंदाज में 42 रनों की पारी खेली।
Royals Challengers Bangalore post 173 for 8 in 20 overs!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 4, 2022
.
.#Cricket #IPL #IPL2022 #CSKvRCB #DineshKarthik pic.twitter.com/Xb8cEL9d40