Proposal at MCA Stadium, RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मैच में गेम के इतर गजब हो गया। अमूमन देखा गया है कि लड़के घुटनों पर बैठकर या किसी अन्य तरीके से लड़की को प्रपोज करते हैं लेकिन, यहां मामला तर उल्टा हो गया जब लड़की ने RCB की जर्सी पहने हुए लड़के को लाइव मैच में लाखों लोगों के सामने प्रपोज कर डाला।
यह मजेदार नजारा चैन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी के 11वें ओवर के दौरान घटा। कैमरामैन ने अपना फोकस अलग दिशा में डाला जहां कुछ और ही सीन चल रहा था। भरे समाज में लड़की घुटनों पर बैठती है अंगूठी निकालती है और मासूम से दिख रहे लड़के से अपने दिल की बात कह देती है।
लड़का बिना किसी हिचकिचाहट के लड़की का प्रपोजल स्वीकार कर लेता है और उसके द्वारा पहनाई जाने वाली अंगूठी को बिना ना नुकुर किए हुए पहन लेता है। इसके बाद लड़का और लड़की गले मिलते हैं और उनका प्यार परवान चढ़ जाता है। मालूम हो कि ऐसा पहली बार नहीं है कि लाइव मैच के दौरान प्रपोजल वाला दृश्य देखने को मिला हो।
— Diving Slip (@SlipDiving) May 4, 2022