IPL 2022 RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मैच में मैदान पर गजब का नजारा देखने को मिला। गुस्सैल रवैये के लिए जाने-जाने वाले विराट कोहली को मैदान पर संयम बरदते हुए और गेंद लगने के बावजूद बेअदबी से व्यवहार करते हुए देखा गया।
दरअसल हुआ यूं कि सिंगल की तलाश में, विराट कोहली ने बाएं हाथ के सीमर मुकेश चौधरी की गेंद पर शॉट खेलते ही रन लेने की कोशिश की। हालांकि, गेंद सीधा मुकेश चौधरी के हाथ में गई थी और उन्होंने कोहली को क्रीज से बाहर आता देखकर गेंद को विकेट की दिशा में थ्रो करने का फैसला किया।
विराट कोहली ने तुरंत पीछे मुड़कर अपनी क्रीज पर लौटने का प्रयास किया लेकिन, इस प्रयास में गेंद विराट कोहली के बैक साइड पर काफी तेजी से लग गई। मुकेश चौधरी ने तुरंत अपने हाथों से इशारा करते हुए विराट कोहली से माफी मांगी। यहां पर विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था।