controversial DRS review: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए 60वें मैच में थर्ड अंपायर के एक फैसले के बाद RCB के फैंस दुखी हैं। PBKS के बल्लेबाजी के पहली पारी के छठे ओवर की पहली गेंद पर विवादास्पद डीआरएस का वाक्या हुआ। जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के हक में फैसला सुनाया गया लेकिन इन सबके बीच सारी सुर्खियां थर्ड अंपायर बटोर ले गए।
दरअसल मोहम्मद सिराज की अंदर आती गेंद को खेलने में बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पूरी तरह से चूक गए थे। गेंद उनके पैड से टकराई फील्डरों ने आरसीबी के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की लेकिन, ऑनफील्ड अंपायर ने अपील को खारिज कर दिया। आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने रिव्यू लेने का फैसला किया।
पहली झलक में देखने पर ऐसा लग रहा था कि गेंद बल्ले से नहीं टकराई है जिसके चलते विराट कोहली को भी ऑनफील्ड अंपायर के फैसले से नाखुश होते हुए देखा गया। बहरहाल जब मामला थर्ड अंपायर के पास गया तो उन्होंने रिव्यू में पाया कि पैड से टकराने से पहले कुछ हलचल हुई है।
— Varma Fan (@VarmaFan1) May 13, 2022