वीडियो: लुट गए! DRS की वजह से बचे जॉनी बेयरस्टो, थर्ड अंपायर पर भड़के RCB फैंस
जॉनी बेयरस्टो को एक विवादास्पद डीआरएस रिव्यू की वजह से जीवनदान मिला। जहां तीसरे अंपायर ने संदेह के बावजूद ऑनफील्ड अंपायर के कॉल को बरकरार रखा और बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया।
controversial DRS review: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए 60वें मैच में थर्ड अंपायर के एक फैसले के बाद RCB के फैंस दुखी हैं। PBKS के बल्लेबाजी के पहली पारी के छठे ओवर की पहली गेंद पर विवादास्पद डीआरएस का वाक्या हुआ। जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के हक में फैसला सुनाया गया लेकिन इन सबके बीच सारी सुर्खियां थर्ड अंपायर बटोर ले गए।
दरअसल मोहम्मद सिराज की अंदर आती गेंद को खेलने में बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पूरी तरह से चूक गए थे। गेंद उनके पैड से टकराई फील्डरों ने आरसीबी के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की लेकिन, ऑनफील्ड अंपायर ने अपील को खारिज कर दिया। आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने रिव्यू लेने का फैसला किया।
Trending
पहली झलक में देखने पर ऐसा लग रहा था कि गेंद बल्ले से नहीं टकराई है जिसके चलते विराट कोहली को भी ऑनफील्ड अंपायर के फैसले से नाखुश होते हुए देखा गया। बहरहाल जब मामला थर्ड अंपायर के पास गया तो उन्होंने रिव्यू में पाया कि पैड से टकराने से पहले कुछ हलचल हुई है।
— Varma Fan (@VarmaFan1) May 13, 2022
थर्ड अंपायर ने महसूस किया कि गेंद पैड पर टकराने से पहले बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गई है जिसके चलते उन्होंने बल्लेबाज को नॉटआउट ही करार दिया। हालांकि, इस फैसले के बाद आरसीबी के फैंस भड़क उठे हैं उनका मानना है कि जॉनी बेयरस्टो साफ LBW आउट थे और गेंद बल्ले से नहीं बल्कि बल्ला जमीन से टकराया था।
Bairstow's bat hit ground it wasnt edge on ball terrible umpiring
— Tanmoy(@tanmoy1607) May 13, 2022
Can clearly see the ball was hitting the shoe and the bat was hitting the ground umpiring standards are shit this season #RCBvsPBKS
— Suryanxh (@SuryanshV2005) May 13, 2022
Ball is near the shoe! No bat, What was that 3rd UMP?
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) May 13, 2022
Comeon!#RCBvsPBKS #RCBvPBKS #IPL #IPL2022 #CricketTwitter pic.twitter.com/t5PIWz8lrT
यह भी पढ़ें: 'मैंने किसी को भी छिपाकर डेट नहीं किया, मैं कई रिलेशनशिप से गुजरी हूं'
वहीं अगर मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मंयक अग्रवाल की टीम पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन ने विस्फोटक अर्धशतक जमाए वहीं वानिंदु हसरंगा ने 15 रन देकर 2 विकेट झटके।