RCB vs RR: आईपीएल 2022 में अब रोजाना फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। हर टीम जीतने का भरसक प्रयास कर रही है और खिलाड़ी मैच में जान झोंकते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच खेले गए मैच के दौरान राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग और आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के बीच जुबानी जंग देखने को मिली।
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 144 रन बनाए। राजस्थान की इस पारी के हीरो रियान पराग ही रहे थे। रियान पराग ने 31 गेंदों पर नाबाद 56 रनों की पारी खेली। वहीं राजस्थान की पारी के समाप्ति के बाद जब वो ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे तब उनकी हर्षल पटेल से भिड़ंत हो गई।
रियान पराग पीछे मुड़े और हर्षल पटेल को कुछ कहते हुए नजर आए। जवाब में हर्षल पटेल को भी आपा खोते हुए देखा गया। हर्षल पटेल और रियान पराग के बीच मामला काफी ज्यादा गर्मा गया था शु्क्र था कि दिशांत याग्निक के बीच बचाव करने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी का माहौल शांत हुआ।
Harshal vs riyan parag fight#RCBvsRR #parag #HarshalPatel #IPL20222 pic.twitter.com/Xotv4DGF8T
— John cage (@john18376) April 26, 2022