DC vs LSG IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान मैदान पर ड्रामा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श नॉटआउट होने के बावजूद रिव्यू लेने की जगह चुपचाप पवेलियन लौट गए जिसपर दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग का रिएक्शन देखने लायक था।
ये पूरा वाक्या दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी के 8वें ओवर के दौरान घटा। गौतम की गेंद को ठीक से खेलने में मार्श असमर्थ रहे और डी कॉक ने विकेट के पीछे कैच लपक लिया। मार्श गेंद को खेलने में पीछे रह गए थे और अपने पैरों को हिलाए बिना गेंद को टेकल करने की कोशिश की थी। QdK स्टंप्स के पीछे बहुत सतर्क थे और उन्होंने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।
मार्श एक पल के लिए विकेट पर खडे रहे लेकिन, उन्होंने रिव्यू नहीं लिया और पवेलियन वापस लौटने का फैसला किया। हालांकि, बाद में रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद और मिचेल मार्श के बल्ले के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ था। डगआउट में बैठे रिकी पोंटिंग ने जब ये पूरा माजरा देखा तो वो भी काफी ज्यादा हताश नजर आए थे।
— Patidarfan (@patidarfan) May 1, 2022