'Karma किसी को नहीं छोड़ता, तुम तो फिर रियान पराग हो'
Riyan Parag dropped easy catch fans brutally trolled him : रियान पराग ने बैंगलौर के खिलाफ मैच में आसान सा कैच छोड़ दिया जिसके बाद उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 7 विकेट से हराकर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है और अब 29 मई को फाइनल मुकाबले में राजस्थान से गुजरात की टीम दो-दो हाथ करती हुई दिखेगी। इस मुकाबले की बात करें तो राजस्थान को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया। इस मैच में जोस बटलर ने शतक लगाकर टूर्नामेंट का चौथा शतक पूरा कर लिया।
इस मैच में वैसे तो रियान पराग की ना तो बैटिंग आई और ना ही बॉलिंग लेकिन इसके बावजूद वो ट्रोल हो रहे हैं और वजह है उनके द्वारा छोड़ा गया कैच। ये कैच किसी और का नहीं बल्कि रजत पाटीदार का था जो छठे ओवर में सिर्फ 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। अगर पराग ने उस समय वो कैच पकड़ लिया होता तो आरसीबी की टीम शायद 140 तक भी ना पहुंच पाती।
Trending
पराग जो इस सीज़न के सबसे तगड़े फील्डर थे उन्होंने जब बैकवर्ड पॉइंट पर लड्डू कैच छोड़ा तो फैंस बेकाबू हो गए और उन्होंने धड़ाधड़ पराग को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई फैंस उन्हें कर्मा की याद दिला रहे हैं क्योंकि एक मुकाबले में उन्होंने कैच पकड़ने के बाद गेंद को ज़मीन से छुआने की नौटंकी की थी जिसके बाद उनकी जमकर ट्रोलिंग हुई थी।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
कई फैंस पराग को याद दिला रहे हैं कि कर्मा किसी को भी नहीं छोड़ता है, तुम तो फिर भी रियान पराग हो। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से इस युवा खिलाड़ी पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
All the 9 teams fans are mad at Riyan Parag
— (@NextBiIIionairs) May 27, 2022
Riyan Parag dropping an easy catch - The moment whole cricket twitter was waiting for
— Sourabh (@1handed_6) May 27, 2022
Riyan Parag Be Like. pic.twitter.com/caW24z3D2D
— MOHIT SHUKLA (@MohitShukla1030) May 27, 2022
Karma says
— Hari (@harip0023) May 27, 2022
Sooner or later we have to pay
for what we have done. Riyan Parag have just experienced it pic.twitter.com/nNM9eI6q6M
Karma always gets you, Riyan Parag #RCBvRR pic.twitter.com/km5nRdP8Fd
— (@Abhimanyu762001) May 27, 2022