आईपीएल 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान की पारी डगमगाती हुई नज़र आ रही थी लेकिन इस टूर्नामेंट में पहली बार रियान पराग ने अपनी बल्लेबाज़ी से अपनी टीम की नाव डूबने से बचा ली। रियान पराग के अर्द्धशतक की बदौलत राजस्थान की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के सामने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा।
पराग ने अंत तक नाबाद रहते हुए 31 गेंदों में 56 रनों की आतिशी पारी खेली। उनकी इस पारी में 3 चौके और 4 लंबे छक्के भी देखने को मिले। आखिरी ओवर में पराग ने मैच का रुख ही पलट दिया और हर्षल पटेल के ओवर में दो छक्के और 1 चौका लगाते हुए मूमेंटम राजस्थान की ओर मोड़ दिया। उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर रियान पराग ट्रेंड करने लगे।
फैंस रियान की इस पारी के बाद उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं। कहीं न कहीं रियान ने ये दिखा दिया कि वो एक फूंका हुआ कारतूस नहीं हैं बल्कि अभी भी उनमें बारूद बाकी है और राजस्थान की टीम ने उन पर विश्वास करके कोई गलती नहीं की है। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पराग आने वाले कुछ मुकाबलों में इस प्रदर्शन को जारी रख पाएंगे या नहीं।