RCB vs RR Playing 11: आईपीएल 2022 के 39वें मुकाबले में फाफ डुप्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। इस अहम मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मुकाबले में 2 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है वहीं आरसीबी ने भी रजत पाटिदार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
वहीं अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम 7 मैचो में 5 जीत के साथ फिलहाल तीसरे नंबर पर है। वहीं आरसीबी की टीम 8 मैचों में 5 जीत और 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर है।
बता दें कि दोनों के बीच ये इस सीजन की दूसरी भिड़ंत है। इससे पहले दोनों के बीच 5 अप्रैल को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ही भिड़ंत हुई थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने जिसमें 4 विकेट से जीत हासिल की थी।