ऋतुराज गायकवाड़ (99) डेवोन कॉनवे (नाबाद 85) की विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 46वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 203 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। चेन्नई ने 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 202 रन बनाए। टीम की ओर से गायकवाड़ और कॉनवे ने 107 गेंदों में 182 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने दो विकेट लिया।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने अच्छी शुरुआत की और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 40 रन बनाए। इस दौरान, सीएसके की नई सलामी जोड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने तोबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वहीं, गायकवाड़ ने तेज से रन बनाते हुए 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। दोनों बल्लेबाजों ने हैदराबाद के गेंदबाजों पर जमकर हमले किए और टीम को 10 ओवरों में 85 रनों पर पहुंचा दिया।