लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने गजब की ईमानदारी और निष्पक्ष खेल भावना दिखाई जिसके बाद पंजाब किंग्स के गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) का रिएक्शन देखने लायक था। ये पूरा वाक्या 13वें ओवर की चौथी गेंद पर घटा जब संदीप की गेंद को कट करने के चक्कर में डी कॉक गच्चा खा गए थे।
गेंद ने क्विंटन डी कॉक के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। हालांकि, ऑनफील्ड अंपायर को कोई आवाज नहीं सुनाई दी और उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के अपील करने के बावजूद क्विंटन डी कॉक को नॉटआउट दिया। क्विंटन डी कॉक जानते थे कि गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया है।
जिसके बाद क्विंटन डी कॉक ने वॉकऑफ करने का फैसला किया। बस इसी के बाद शुरू हुआ असली खेल। संदीप शर्मा क्विंटन डी कॉक की इस ईमानदारी पर फिदा हो गए। संदीप शर्मा ने क्विंटन डी कॉक की पीठ को थपथपाया और इस गेस्चर के लिए उन्हें धन्यवाद कहा।
— Peep (@Peep_at_me) April 29, 2022