Rovman Powell: दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक खिलाड़ी रोवमेन पॉवेल सुर्खियों में हैं। वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी जिस तरह से गेंदबाजों की कुटाई कर रहा है उसे देखकर फैंस हैरान हैं। 28 साल के रोवमेन पॉवेल की लाइफ स्टोरी काफी संघर्षों से भरी हुई रही है। रोवमेन पॉवेल के पिता उन्हें कोख में ही मार देना चाहते थे वहीं गरीबी से तंग आकर इस खिलाड़ी ने अपनी बूढ़ी मां से वायदा किया था कि मां मैं तुम्हें और बहन को गरीबी से बाहर निकालकर ही रहूंगा।
रोवमेन पॉवेल ने कहा, 'मैंने अपनी मां को बिना थके कड़ी मेहनत करते हुए देखा है। वो कपड़े धोने का काम करती थी ताकि हमारे लिए खाना ला सकें और हम स्कूल जा सकें। जब भी कभी मैं क्रिकेट फील्ड में फंसता हूं तो मैं सोचता हूं कि ये मैं अपने लिए नहीं कर रहा क्योंकि अगर मैं अपने लिए कुछ चीज करता तो रुक जाता लेकिन, मैं अपनी मां के लिए कर रहा हूं। मैं अपनी बहन के लिए कर रहा हूं।'
रोवमेन पॉवेल की मां ने कहा, 'जब मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं। तब मेरे पति ने मुझसे पॉवेल को कोख में ही मार डालने की सलाह दी थी। लेकिन, मुझसे नहीं हुआ मैंने फैसला किया कि मैं बच्चे को जन्म दूंगी और उसे पालूंगी और फिर मैंने अपने प्यार बच्चे को जन्म दिया। वो मेरे लिए काफी भावुक और खुशी का पल था जब रोवमेन मेरी लाइफ में आया।'

