Advertisement

'कोख में मार देना चाहते थे पिता', रोवमेन पॉवेल ने मां और बहन को गरीबी से निकालने का किया था वादा

Rovman Powell IPL: रोवमेन पॉवेल को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2 करोड़ से ज्यादा कीमत चुकाकर अपने साथ जोड़ा है। रोवमेन पॉवेल का जीवन बेहद गरीबी में बीता है।

Advertisement
Cricket Image for Life Story Of Delhi Capitals Player Rovman Powell Ipl 2022
Cricket Image for Life Story Of Delhi Capitals Player Rovman Powell Ipl 2022 (Rovman Powell IPL)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Apr 29, 2022 • 06:01 PM

Rovman Powell: दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक खिलाड़ी रोवमेन पॉवेल सुर्खियों में हैं। वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी जिस तरह से गेंदबाजों की कुटाई कर रहा है उसे देखकर फैंस हैरान हैं। 28 साल के रोवमेन पॉवेल की लाइफ स्टोरी काफी संघर्षों से भरी हुई रही है। रोवमेन पॉवेल के पिता उन्हें कोख में ही मार देना चाहते थे वहीं गरीबी से तंग आकर इस खिलाड़ी ने अपनी बूढ़ी मां से वायदा किया था कि मां मैं तुम्हें और बहन को गरीबी से बाहर निकालकर ही रहूंगा।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
April 29, 2022 • 06:01 PM

रोवमेन पॉवेल ने कहा, 'मैंने अपनी मां को बिना थके कड़ी मेहनत करते हुए देखा है। वो कपड़े धोने का काम करती थी ताकि हमारे लिए खाना ला सकें और हम स्कूल जा सकें। जब भी कभी मैं क्रिकेट फील्ड में फंसता हूं तो मैं सोचता हूं कि ये मैं अपने लिए नहीं कर रहा क्योंकि अगर मैं अपने लिए कुछ चीज करता तो रुक जाता लेकिन, मैं अपनी मां के लिए कर रहा हूं। मैं अपनी बहन के लिए कर रहा हूं।'

Trending

रोवमेन पॉवेल की मां ने कहा, 'जब मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं। तब मेरे पति ने मुझसे पॉवेल को कोख में ही मार डालने की सलाह दी थी। लेकिन, मुझसे नहीं हुआ मैंने फैसला किया कि मैं बच्चे को जन्म दूंगी और उसे पालूंगी और फिर मैंने अपने प्यार बच्चे को जन्म दिया। वो मेरे लिए काफी भावुक और खुशी का पल था जब रोवमेन मेरी लाइफ में आया।'

रोवमेन पॉवेल की मां ने आगे कहा, 'मेरा बेटा बहुत चुप रहता है बहुत नटखट भी है वो। हमारे हालात ठीक नहीं थे जब बारिश होती थी तब हमारा सोना मुश्किल था क्योंकि हमारे घर में पानी भर जाता था। रोवमेन तब छोटा था और हमसे कहता था कि मां आप और बहन सो जाओ मैं ध्यान रखता हूं घर का। वो उस वक्त भी दिखाता था कि वो बड़ा है और वो हमारा ध्यान रख सकता है।'

रोवमेन पॉवेल की मां इंटरव्यू के दौरान काफी ज्यादा भावुक नजर आईं और रोते हुए बोलीं, 'मेरे बेटे रोवमेन ने मुझसे बोला मां मैं तुम्हें गरीबी से बाहर निकालुंगा क्रिकेट के जरिए। क्योंकि मैं गरीबी में नहीं मरना चाहता हूं। मुझे बिल्कुल भी उसकी बातों पर शक नहीं था इसलिए मैंने उसे पूरा सपोर्ट किया।'

वहीं अपने पिता के बारे में बात करते हुए रोवमेन पॉवेल ने कहा, 'उनके बारे में मेरे दिल में बिल्कुल भी नफरत नहीं है। मुझे पैदा करने में उनका जितना योगदान था वो बहुत है। जिनके पिता उनके साथ नहीं हैं मैं उन बच्चों को कहना चाहता हूं कोई बात तुम्हारे साथ पिता नहीं तो क्या हुआ तुम्हारे साथ भगवान हैं।'

यह भी पढ़ें: 'सबसे बड़ा योद्धा मां होती है', जोफ्रा आर्चर हुए इस मां की ममता के कायल

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रोवमेन पॉवेल को 2 करोड़ 80 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है। रोवमेन पॉवेल ने अब तक 7 आईपीएल मैचों में 145.65 की स्ट्राइक रेट के साथ 67 रन बनाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक रोवमेन पॉवेल ने फील्डिंग और बल्लेबाजी से अच्छा प्रदर्शन किया है।

Advertisement

Advertisement