Advertisement
Advertisement
Advertisement

'सबसे बड़ा योद्धा मां होती है', जोफ्रा आर्चर हुए इस मां की ममता के कायल, रूह कंपा देगा VIDEO

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इस बीच जोफ्रा आर्चर मां की ममता के कायल हो गए हैं जिसका वीडियो देखकर आपकी रुंह कांप जाएगी।

Advertisement
Cricket Image for Mumbai Indians Bowler Jofra Archer Reacts To Mother Saving Child Video
Cricket Image for Mumbai Indians Bowler Jofra Archer Reacts To Mother Saving Child Video (Jofra Archer)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Apr 28, 2022 • 02:08 PM

Mother Saving Her Child: केजीएफ फिल्म का एक डायलॉग काफी ज्यादा मशहूर हुआ था-' इस दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है'। मां की ममता को शब्दों में परिभाषित करना तकरीबन नामुमकिन ही है लेकिन, कई बार ऐसी चीजें सामने आती हैं जिसको देखने के बाद इस बात पर यकीन हो जाता है कि मां मां होती है। इस बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर एक मां की ममता के कायल हो गए हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
April 28, 2022 • 02:08 PM

जोफ्रा आर्चर ने एक वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा,'मदर ऑफ द ईयर' इस रूह कंपा देने वाले वीडियो को देखने के बाद आप भी खुदको इस मां की तारीफ करने से नहीं रोक पाएंगे जिसने अपने नन्हे बच्चे की जान बचाने के लिए मौत से बगावत कर दी।

Trending

जोफ्रा आर्चर द्वारा कमेंट किया जाने वाले ये वीडियो वाकई दिल को दहलाने वाला है। वीडियो में 3 मां अपने बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रही होती है। इस बीच अनजाने में उनकी टक्कर कार से हो जाती है। मां और बच्चा मोटरसाइकिल से गिर जाते हैं और उनके सामने तेजी से ट्रक आ रहा होता है।

मां के पास अपने बच्चे को बचाने के लिए ना के बराबर वक्त रहता है। मां तेजी से अपने बच्चे को ट्रक के पहिए के नीचे आने से बचाती है। यह वीडियो देखकर आप भी मां की ममत को सलाम करने से खुदको नहीं रोक पाएंगे। बता दें कि वायरल हो रहा है ये वीडियो वियतनाम का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: राशिद खान ने 'सांप' से ली है प्रेरणा, हार्दिक पांड्या को बताई पूरी बात

वहीं अगर जोफ्रा आर्चर की बात करें तो लंबे समय से वो चोट की वजह से इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम ने 8 करोड़ रुपए में ये जानते हुए भी कि वो इस सीजन उपल्बध नहीं होंगे फिर भी उन्हें खरीदा था। जोफ्रा आर्चर फिलहाल रिकवरी पर काम कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement